NEWSUttar Pradesh

अखिलेश यादव ने रामपुर में मोहम्मद आजम खां से की मुलाकात

2027 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत का जताया विश्वास

  • शुभम पाण्डेय

रामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज रामपुर पहुंचे और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां से उनके आवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर श्री अखिलेश यादव ने मोहम्मद आजम खां साहब का हाल-चाल जाना और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

अखिलेश यादव रामपुर स्थित मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में हेलीकॉप्टर से पहुंचे, जहां उनका मोहम्मद आजम खां ने गर्मजोशी से स्वागत किया। विश्वविद्यालय से दोनों नेता साथ में आवास पहुंचे।

मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा, “मोहम्मद आजम खां साहब समाजवादी पार्टी के दरख्त हैं। हमारा साथ हमेशा रहा है और रहेगा। हम मिलकर लड़ाई लड़ेंगे। पुराने नेताओं और उनके साथियों की बात ही अलग होती है।”

उन्होंने आगे कहा कि जनता भाजपा को हटाने जा रही है, और 2027 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। पीडीए की आवाज बुलंद होगी। श्री यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने मोहम्मद आजम खां साहब और उनके परिवार पर झूठे मुकदमे लगाए हैं और उन्हें मानसिक व कानूनी परेशानी में डाला है।

अखिलेश यादव ने कहा, “जो लोग मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय को नुकसान पहुंचा रहे हैं, वह सब कुछ बर्बाद कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर मोहम्मद आजम खां साहब पर लगे सभी झूठे मुकदमे खत्म किए जाएंगे, साथ ही अन्य लोगों पर लगे झूठे मुकदमे भी वापस लिए जाएंगे।”

उन्होंने भाजपा सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और आदिवासी समाज के लोगों को अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने जैसी घटनाएँ भाजपा सरकार में हुई, जो समाज के प्रति सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाती हैं।

Related Articles

Back to top button