आत्मनिर्भर भारत अभियान: स्वदेशी अपनाओ, स्वावलंबी बनो : प्रकाश पाल

- अमन कुमार
झांसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया आत्मनिर्भर भारत अभियान अब स्वावलंबन और आर्थिक सशक्तिकरण का प्रतीक बन चुका है। इसी अभियान को लेकर भाजपा नेता प्रकाश पाल ने झांसी में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
प्रकाश पाल ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत का उद्देश्य है कि देशवासी विदेशी उत्पादों के स्थान पर भारतीय निर्मित वस्तुओं का उपयोग करें, जिससे न केवल देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन के माध्यम से यह संदेश घर-घर तक पहुँचाया जाएगा।
उन्होंने जीएसटी दरों में की गई कटौती का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे जनता को सीधा लाभ मिलेगा और आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी। प्रकाश पाल ने कहा, “आज भारत वैश्विक मंच पर तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन चुका है। अमेरिका और चीन जैसे देश भी भारत के सामने छोटे लगने लगे हैं।”
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जहां देश के विकास की बात कर रहे हैं, वहीं विपक्ष केवल विनाश और विदेशी एजेंडे की बातें करता है। उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत ने हाल ही में पाकिस्तान के 11 एयरबेस ध्वस्त किए हैं, जो देश की सुरक्षा और सामर्थ्य का प्रमाण है।
प्रकाश पाल ने कहा कि भारत को अब विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार, व्यापारी नेता पुनीत अग्रवाल, और मीडिया प्रभारी सौरभ मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।