Uncategorized

कानपुर नगर में पुलिस की व्यापक पैदल गश्त, सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

  • अंकित बाजपेई

कानपुर नगर। कमिश्नरेट कानपुर नगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने बुधवार को व्यापक पैदल गश्त की। गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने मुख्य बाजारों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, बैंक और एटीएम, सार्वजनिक स्थानों, शैक्षणिक संस्थानों, आवासीय कॉलोनियों तथा संवेदनशील मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया।

पुलिस टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन चेकिंग की। इसके साथ ही वे दुकानदारों, राहगीरों और स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उनकी सुरक्षा से संबंधित समस्याओं और सुझावों को भी सुना।

इस दौरान नागरिकों को सतर्क रहने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना देने और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Related Articles

Back to top button