Uncategorized

हैलट अस्पताल में पहली बार जटिल प्रोस्टेट कैंसर की सफल सर्जरी, छह घंटे चला ऑपरेशन

  • मनीष कुमार

कानपुर नगर। हैलट अस्पताल के सर्जरी विभाग में पहली बार जटिल प्रोस्टेट कैंसर का सफल ऑपरेशन किया गया है। 74 वर्षीय मरीज राम दयाल पिछले डेढ़ वर्ष से मूत्र प्रवाह में कमी और बार-बार वॉशरूम जाने की समस्या से परेशान थे। विस्तृत जांचों के बाद जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला की अगुवाई में विशेषज्ञों की एक टीम ने यह चुनौतीपूर्ण सर्जरी की, जो लगभग छह घंटे तक चली।

उन्नत तकनीक से हुआ ऑपरेशन

प्राचार्य डॉ. काला ने बताया कि मरीज का उपचार लैप्रोस्कोपिक रैडिकल प्रोस्टेक्टॉमी विद लिम्फ नोड रिसेक्शन और यूरेथ्रल रिपेयर तकनीक से किया गया। सर्जरी के दौरान मरीज को एक यूनिट रक्त भी चढ़ाया गया। उन्होंने बताया कि यह सर्जरी कानपुर में पहली बार सफलतापूर्वक की गई है।

डॉ. काला के अनुसार दूरबीन (लैप्रोस्कोपिक) तकनीक से कैंसरग्रस्त हिस्सा हटाया गया। ऑपरेशन के बाद मरीज सामान्य रूप से पेशाब कर रहा है और मूत्र मार्ग में कोई अवरोध नहीं है।

विशेषज्ञ डॉक्टरों की बड़ी टीम रही शामिल

इस महत्वपूर्ण सर्जरी में कई विशेषज्ञों ने भाग लिया—
सर्जिकल टीम:

  • डॉ. संजय काला
  • डॉ. अनिल जे. बैद
  • डॉ. मयंक गुप्ता
  • डॉ. आलोक यादव
  • डॉ. सुमित सिंह
  • डॉ. कफीलुर रहमान
  • डॉ. दिशा गुलाटी

एनेस्थीसिया टीम:

  • डॉ. नेहा
  • डॉ. सानिका
  • डॉ. शिवांगी
  • डॉ. रक्षिता

अस्पताल प्रशासन ने इसे चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे गंभीर प्रोस्टेट कैंसर रोगियों को उन्नत उपचार विकल्प उपलब्ध होंगे।

Related Articles

Back to top button