समाजवादी पार्टी का उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल दिवंगत कानपुर के किसान के आवास पहुंचा, इंसाफ दिलाने का दिया आश्वासन

दिव्या पाण्डेय
कानपुर नगर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का 12 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल सोमवार को दिवंगत किसान बाबू सिंह यादव के आवास पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल ने परिवार के सदस्यों को आश्वस्त किया कि वे उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास करेंगे। जांच टीम अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंपेगी. चकेरी गांव निवासी एक भाजपा नेता ने किसान की जमीन धोखा देकर हड़प ली थी। किसान नेता ने निराश होकर आत्महत्या कर ली थी।

समाजवादी पार्टी मृतक आश्रितों को 50 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने, किसी एक बेटी को सरकारी नौकरी देने और जमीन वापस करने की मांग कर रही है। सपा का प्रतिनिधिमंडल पूर्व सांसद राजा रामपाल के नेतृत्व में दिवंगत किसान के आवास पहुंचा।इस प्रतिनिधि मंडल में विधायक बृजेश कठेरिया, मोहम्मद हसन रूमी, अध्यक्ष फजल महमूद, पूर्व प्रत्याशी अभिमन्यु गुप्ता, मुनींद्र शुक्ला, ओम प्रकाश मिश्रा, नीलम रोमिला सिंह, फतेह बहादुर सिंह, प्रवीण सिंह यादव और योगेंद्र कुशवाहा शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि वह पूरी रिपोर्ट सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को देंगे। इंसाफ दिलाने के लिए इस प्रकरण को सदन में भी उठाया जाएगा।