GamesNEWS

‘य़ूथ आर्चरी ऐकेडमी’ के अपूर्व वशिष्ठ ने लगातार पांचवी बार राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में अपना चयन करा कर इतिहास रचा

नेहा वर्मा

कानपुर नगर। राष्ट्रीय जुनियर/ सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता हेतु ट्रायल दिनांक – 21.10.2023 से 23.10.2023 तक मथुरा स्थित श्रीजी बाबा सरस्वती बालिका विधा मन्दिर , गोवर्धन में सम्पन्न हुआ। जिसमें धनश्याम दास शिवकुमार हा0 से0 स्कूल किदवई नगर में स्थित युथ आर्चरी ऐकेडमी के 17 खिलाड़ियो नें कम्पाउण्ड वर्ग, रिकर्व वर्ग व इण्डियन राउण्ड वर्ग में प्रतिभाग किया। जूनियर कैटेगरी के इण्डियन राउण्ड वर्ग में अपूर्व वशिष्ठ नें पाँचवी बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये अपना चयन करा कर कानपुर का नाम रोशन किया है । इससे पूर्व अपूर्व नें 39वें NTPC सब-जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता -2022 राजस्थान में गोल्ड मेडल व 42वें NTPC जूनियर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता-2022 गोवा में गोल्ड मैडल प्राप्त किया था।

जिला तीरंदाजी संघ कानपुर के अध्यक्ष श्री श्रेयांश कपूर , महासचिव राजाभरत अवस्थी व यूथ आर्चरी ऐकेडमी के कोच फागु महातो व सन्दीप कुमार पासवान नें अपूर्व की इस जीत पर बहुत – बहुत हार्दिक शुभकामनांये व बधाई दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button