बहुजन समाज पार्टी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है, हम सबका सम्मान करते हैं : मायावती
22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर उद्घाटन होने जा रहा है। इस मौके पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरे उत्साह में है और विपक्षी दल भी सियासी लाभ लेने की तैयारी में जुटे हुए हैं। राम मंदिर ट्रस्ट ने विपक्ष के नेताओं को अयोध्या आने का न्योता भेजा है। इस मामले पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
मनीष कुमार
अयोध्या। चुनावी मौसम में राम मंदिर को लेकर राजनीति भी काफी तेज रही। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर उद्घाटन को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरे उत्साह में है। वहीं विपक्षी दल भी अपने हिसाब से सियासी लाभ लेने की तैयारी में जुटे हुए हैं। कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व की तरफ से साफ इनकार के बाद अखिलेश यादव ने भी बाद में सपरिवार जाने का ऐलान किया। वहीं यूपी की सियासत की मुख्य धुरी मायावती ने भी अयोध्या जाने को लेकर अपनी बात कही है।
राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से विपक्ष के कई नेताओं को अयोध्या आने का न्योता भेजा गया है। बसपा सुप्रीमो मायावती को रामलला के इस समारोह में आने का न्योता मिला है। मायावती ने यह भी बताया कि वह 22 जनवरी को अयोध्या में कार्यक्रम में जाएंगी भी या फिर नहीं। अपने जन्मदिन पर लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बसपा सुप्रीमो ने यह बातें कहीं।
मायावती ने स्पष्ट कहा कि बहुजन समाज पार्टी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। हम सबका सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे जो भी निमंत्रण मिला है इसलिए स्वागत है। अगर मैं व्यस्त नहीं हुई तो फिर अयोध्या जा सकती हूं। लेकिन अभी इस मामले पर कोई भी निर्णय नहीं लिया है क्योंकि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के काम में व्यस्त हूं।’
‘बाबरी पर भी बोलीं मायावती’
हालांकि पूर्व सीएम मायावती ने यह जरूर कहा कि बाबरी मस्जिद को लेकर होने वाले समारोह का भी स्वागत करेंगे। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि अयोध्या में जो भी कार्यक्रम होने जा रहे हैं, उनसे हमें ऐतराज नहीं है। हम पूरा स्वागत करते हैं। आगे चलकर बाबरी को लेकर कुछ भी होगा तो हम उसका भी स्वागत करेंगे।
इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश ने इस बारे में बाकायदा बयान जारी कर कहा था कि अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के स्नेह निमंत्रण के लिए धन्यवाद एवं समारोह के सकुशल संपन्न की हार्दिक शुभकामनाएं। हम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पश्चात सपरिवार दर्शनार्थी बनकर अवश्य आएंगे।