छात्राओं को किशोरावस्था में संस्कारपूर्ण विकास के लिए बतायीं ज्ञानवर्द्धक बातें
- एस.एन. सेन बालिका विद्यालय पी.जी. कॉलेज के वार्षिक एनएसएस शिविर का पाँचवाँ दिन
दिव्या पाण्डेय
कानपुर नगर। एस.एन. सेन बालिका विद्यालय पी.जी. कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर में गुरुवार को छात्राओं को महिला सशक्तीकरण एवं किशोरी विकास के संबंध में आवश्यक व ज्ञानवर्द्धक बातें बतायी गयीं। छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर बेटियों को बचाने व पढ़ाने की अपील की।
फूलबाग में चल रहे कॉलेज के सात दिवसीय एनएसएस शिविर के पाँचवें दिन महिला सशक्तीकरण एवं किशोरी विकास विषयक गोष्ठी हुई।
इसमें बतौर वक्ता अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की प्रान्त महिला जागरण प्रमुख एवं सेवा भारती की महानगर किशोरी विकास प्रमुख निमिषा त्रिपाठी ने छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक व मानसिक परिवर्तनों का उल्लेख करते हुए संस्कारपूर्ण विकास की जानकारी दी। इसके बाद छात्राओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर संदेशप्रद नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रमों का संचालन कॉलेज की एनएसएस प्रभारी डॉ. चित्रा सिंह तोमर ने किया।