बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय एवं डॉयरेक्टर समीर खान ने अंजली को दिया ‘दी बेस्ट इंडियन अचीवमेंट अवॉर्ड 2023’
![](https://samaytoday.in/wp-content/uploads/2023/11/ae036cf6-9c66-4290-a84b-ad26f624f908-780x470.jpg)
पूजा परिहार
झाँसी। झांसी में आयोजित ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस्टर, मिस एंड मिसेज बुंदेलखंड के ऑर्गनाइजर समीर खान एवम बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय की ओर से अंजली को दी बेस्ट इंडियन अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। आगे अंजली बताती हैं, कि मैं इस बात को बताते हुए बहुत खुश हूं कि पिछले वर्ष 29 अक्टूबर को ही मेरे आर्टिस्टिक करियर की शुरुआत हुई थी और एक साल बाद ठीक उसी दिन मुझे मेरे 27 अचीवमेंट्स के लिए 28वें अचीवमेंट के रूप में यह अवार्ड मिला है। अंजली को इस कैरियर में उतरे हुए एक साल हुआ है और मात्र एक साल में अंजली ने इतनी सारी उपलब्धियां हासिल की हैं।
![](https://samaytodaynews.com/wp-content/uploads/2023/11/8f428325-8fdd-4fed-bb92-e7f19042598a.jpg)
अंजली बताती हैं कि यह शो बुंदेलखंड में बनने वाली पहली मूवी ‘मैं बनूगी मिस बुंदेलखंड दी वूमेन पावर ‘का एक हिस्सा है। जिसमें एक लड़की को आगे बढ़ने से रोका जाता है, लेकिन फिर भी वह लड़की कई मुश्किलों का सामना करने के बाबजूद भी आगे बढ़ती है। समाज के बुरे शब्दों को भी सुनती है। लेकिन अपनी लगन से एक दिन मिस बुंदेलखंड का खिताब अपने नाम करती है। अंजली आगे कहती हैं कि मुझे इस मुकाम पर पहुंचने में मेरी मेहनत की साथ- साथ मीडिया बंधुओं का भी बहुत महत्व रहा है।