संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन द्वारा शहीद दिवस में लगे सप्ताहिक रक्तदान शिविर में किया 11 ने रक्तदान
अखिलेश कुमार
फतेहपुर। दिनांक 17-03-2024 से 22-03-2024 शहीद भगत सिंह ,शहीद सुखदेव व शहीद राजगुरु देशभक्तों को याद करते हुए संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन द्वारा साप्ताहिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमे श्याम रक्तकेन्द्र में पाँच रक्तदाओ ने ,जिला अस्पताल में चार व मानस रक्तकेन्द्र में एक व आभा रक्तकेन्द्र में एक रक्तदाताओं ने स्वेछिक रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद की ,रक्तदान करने वालो में आदर्श ,यशु रस्तोगी,पुष्पेंद्र ,संतोष,मयंक,विवेक सिंह, अमित सिंह, नवनीत, शशि, संजय व रोहित सिंह ने रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की व रक्तदाता आदर्श ने कहा रक्तदान जीवनदान है।
इससे हम समाज मे रहकर देश की सेवा कर इंसानियत का फर्ज निभा सकते है हम सभी को समय से रक्तदान करना चहिये ,हर स्वस्थ्य व्यक्ति 90 दिन में रक्तदान कर मानवता का फर्ज निभा सकता है। इस मौके पर संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन से गुरमीत सिंह, राजेश मौर्य, रामू रक्तकेन्द्रों से सनद त्रिपाठी, अशोक शुक्ला, सुभाष,दीपाली वर्मा, गोविंद, अखिलेश व प्रवीण प्रसून उपस्थित रहे