आज दिनाँक 14 अक्टूबर दिन शनिवार 2023 का दैनिक राशिफल।
मेष- अधिक लोन लेने के लिए ना सोचे, लोगों से सहयोग मिलेगा,
वाहन से धार्मिक यात्रा पर जाएंगे, रिश्तों को एकसाथ लेकर चलें।
भाग्य प्रतिशत-60
वृषभ- किसी मित्र द्वारा आपकी समस्या सुलझेगी, पास पड़ोसी से अच्छे संबंध रहेंगे, अपनी योग्यता का करियर में प्रदर्शन करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-77
मिथुन- सामाजिक संस्था के साथ कार्य कर सकते है, नर्सिंग होम जाना पड़ेगा, अच्छी नींद आयेगी, धन वृद्धि से हर्ष होगा।
भाग्य प्रतिशत-72
कर्क- रुके कार्य बनेंगे, कोई सौदा हो सकता है,मशीनरी, कपड़ा,
एक्सपेलर, टाइल, व्यवसाय में है तो फ़ायदा होगा। पत्नि की बात समझ आयेगी।
भाग्य प्रतिशत- 70
सिंह- औषधि, प्राकृतिक तेल, खाद्य सामग्री व्यवसाय में है तो उन्नति करेंगे, गुरु का सानिध्य प्राप्त होगा, परेशानियों से उबर जाएंगे।
भाग्य प्रतिशत-77
कन्या- टैलेंट का प्रदर्शन करेंगे, पास के रिश्तेदार मिलने आयेंगे,ठण्डी जगह पत्नि संग घूमने जा सकते है।
भाग्य प्रतिशत-67
तुला-सरकारी नौकरी दिलाने का कोई वायदा कर सकता है, जल, बिजली, विभाग में संविदा कर्मी को नौकरी संबन्धी खुशखबरी मिलेगी।
भाग्य प्रतिशत-62
वृश्चिक- भाग्य पक्ष में मुश्किल रहेगी, माँ का स्वास्थ्य सुधरेगा, परिश्रम बढ़ेगा, सरकारी सेवा में है तो कड़ा निर्देश देंगे, भाई से सहयोग मिलेगा।
भाग्य प्रतिशत- 69
धनु- किसी बात पर सोच विचार बढ़ेगा, नतीजा पक्ष में रहेगा, करियर को नई ऊँचाइयाँ मिलेगी, जल अधिक पिए।
भाग्य प्रतिशत- 83
मकर- वैवाहिक जीवन में तालमेल बढ़ेगा, नेवी, ट्रेडिंग, किताबे व्यवसाय से लाभ होगा, कल्पना शक्ति अच्छी होगी लेखन करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-76
कुम्भ- घर मे सुख शांति रहेगी, सेटल होने से खुश रहेंगे, नौकरी में लोड रहेगा, इलेक्ट्रोनिक उपकरण व्यवसाय मध्यम रहेगा।
भाग्य प्रतिशत-61
मीन- करियर तय करने में परेशानी रहेगी, घर वाले लोन ले सकते है, गुरु की सलाह से कार्य करे, लेबोरेट्री, हेल्थ इंश्योरेंस कार्य चलेगा
भाग्य प्रतिशत-60
~ अशनिका शर्मा (ज्योतिर्विद )