आपके सितारे— 20 अक्तुबर 2023 शुक्रवार का दैनिक राशिफल …….
मेष- विद्यार्थी अपना करियर सोच समझकर चुने, जन्मी संतान की सेहत प्रभावित रहेगी,बॉस की बात को अनसुना ना करें किसी से धन ले तो सही जगह ही लगाए।
भाग्य प्रतिशत-54
वृषभ- निवेश के लिए किसी को धन दे रहे है तो धोखा सम्भव है, जल्दी भरोसा ना करें, ईश्वर के प्रती आस्था रखें।
भाग्य प्रतिशत-50
मिथुन- हाइपरटेंशन बढ़ सकती है, डॉक्टर सलाह से चले, परिवार हर तरह से सपोर्ट करेगा, पिता या गुरु की सलाह से कार्य करने पर मार्ग प्रशस्त होगा।
भाग्य प्रतिशत-52
कर्क- स्वयं को नई दिशा देना चाहेंगे, लेकिन परिवर्तन होने में अभी समय लगेगा, योजना अवश्य बनाते रहे, कम्युनिकेशन क्षेत्र वालों के लिए शुभ संकेत है।
भाग्य प्रतिशत-52
सिंह- स्टोर मैनेजर, आड़ती, फल व्यवसाय में है तो लाभ में रहेंगे, किसी चीज पर कब्ज़ा है तो हटवा लेंगे, किताबे खरीद पर व्यय कर सकते है।
भाग्य प्रतिशत-80
कन्या-किसी उकसावे में आकर कार्य ना शुरू कर बैठे, कुछ कर दिखाने से पहले अपना आकलन कर ले, माँ लक्ष्मी उपासना से स्थिति पक्ष में आयेंगी।
भाग्य प्रतिशत- 60
तुला- विवाह के लिए दूसरी जाति से
प्रस्ताव आ सकता है, भाषा का सही से प्रयोग करें,पूजा, उपासना करेंगे, मानसिक अशांति रहेगी।
भाग्य प्रतिशत-67
वृश्चिक-अपनी शिक्षा में फेरबदल ना करें करियर मुश्किल में आ सकता है, पिता के कार्य में हाथ बटायेगे, पंचायत, खेती संबंधी कार्य में प्रगति होगी।
भाग्य प्रतिशत-80
धनु- नए लोगों के संपर्क में आयेगे, गर्भ धारण में समस्या आ सकती है, पुराना लिटरेचर पढ़कर ज्ञान बढ़ायेंगे, ट्रांसलेटर कार्य मिल सकता है।
भाग्य प्रतिशत-72
मकर- कला लेखन के लिए शुभ समय है, चिकित्सा क्षेत्र में अवसर मिलेंगे, महिला से वार्ता होगी, बाहर के लोग आपसे कार्य करवाने आयेंगे, घुटन भरे माहौल से दूर रहें।
भाग्य प्रतिशत-72
कुम्भ- सूचना, जनसम्पर्क कार्य, प्रिंटिंग कार्य, ट्रेडिंग, मटीरियल व्यवसाय वालो का समय अच्छा रहेगा, नौकरी में मेहनत रंग लाएगी।
भाग्य प्रतिशत-71
मीन-कठिन परेशानी का रास्ता निकल आयेगा, कुछ दुविधा में पड़े रहेंगे, मानसिक चेतना जागृत होगी, धर्म का लाभ सहयोग मिलेगा।
भाग्य प्रतिशत- 77
~ अशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )