आपके सितारे— 23 दिसम्बर 2023 शनिवार का दैनिक राशिफल।
मेष- ईश्वर में आस्था बढ़ेगी, घर में आराम के पल बिताएगे, संतान की गलती पर उन्हें डाट सकते है, विद्यार्थी के लिए उन्नतिशील समय है।
भाग्य प्रतिशत-72
वृषभ- ससुराल पक्ष के लोग मिलने आ सकते है, पत्नी शौपिंग आदि पर खर्चा करेगी, कृषि कार्य में परेशानी होगी, दवाई लेना ना भूलें।
भाग्य प्रतिशत-68
मिथुन- पत्रकार है तो उन्नति करेंगे, नौकरी या व्यवसाय दोनों में साहस दिखाना होगा, शेयर में निवेश कर सकते है।
भाग्य प्रतिशत-66
कर्क- कार्य को पूरा करने के लिए उत्साह रहेगा, पार्किंग ठेका ले सकते है, कपड़े, कोल्ड ड्रिंक, ढाबा, दवाई उद्योग चलेगा।
भाग्य प्रतिशत-73
सिंह- मीटिंग, या जनसभा में बोलने का अवसर मिलेगा, शत्रु दबे रहेंगे, अधिक खर्चा परेशानी दे सकता है, विचार करे।
भाग्य प्रतिशत-68
कन्या- सरकारी कार्य से लाभ होगा, वक़ालत, ब्रोकर, स्वर्ण व्यवसाय लाभ देगा, पत्नि को यात्रा पर भी ले जा सकते है।
भाग्य प्रतिशत-75
तुला- पत्नी की इच्छा पूरी करेंगे, सहयोग देंगे, अपनी सेहत को लेकर सजग रहे, अधूरी शिक्षा या कार्य को पूरा करने की ठानेगे।
भाग्य प्रतिशत-67
वृश्चिक- लोग आपकी प्रशंसा करेंगे, सबंधों से ही कार्य मिलेगा, राजनीति में लोगों से मुलाकात होगी, आवश्यक यात्रा करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-77
धनु- कोई इच्छा लम्बे समय से अधूरी है, फाइनेंस देखेंगे, कार्य का बोझ रहेगा, तकनीकी क्षेत्र में जा सकते है।
भाग्य प्रतिशत-63
मकर- नये लोगों से मिलने का समय है, गुप्त अंगों में समस्या रहेगी, धार्मिकता का लाभ होगा दर्द, नमक कम करे।
भाग्य प्रतिशत-50
कुम्भ- वायु यात्रा का अवसर मिल सकता है, कोई व्यवसायिक प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू होगा, टेंशन बढ़ सकती है तो धैर्य बनाय रखें।
भाग्य प्रतिशत-69
मीन- स्वास्थ्य खराब था तो अब सेहत सुधरेगी, चिंता ना करें,सगे संबंधियों से बातचीत मिलना सम्भव है, पुरानी बात का दिनभर विचार करने से बचें।
भाग्य प्रतिशत-55
~आशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )