STORY / ARTICLE

लड़कों को कहा गया, क्यों रोते हो, लड़कियों के जैसे ………

ड़कों को कहा गया
क्यों रोते हो
लड़कियों के जैसे
क्या आंसुओं पर
हक था सिर्फ लड़कियों का,

लड़कों को कहा गया
खड़े रहो कतार में
क्या उनको हक नहीं था बैठने का,

लड़कों को कहा गया
तुम कठोर हो
क्या उनका लालन पालन कठोर न था,

लड़कों को कहा गया
तुमको ही देखना है घर
क्या कमाने का जिम्मा उनका ही था,

लड़कों को कहा गया
तुमको दिखना होगा क्रूर
तभी सब डरेंगे
क्या कोमल होने का मन उनका न था,

लड़कों को कहा गया
तुमको करना है सब
क्या खामियां दिखीं उनमें तब,

लड़कों को भी कोमल होना चाहिए
जिससे उनकी मौलिक मुस्कान खिल सके अब।

~ अनुभूति गुप्ता

Related Articles

Back to top button